Keral: मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को लेकर दी चेतावनी कहा, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
केरल में कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी, जिसे दिखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था। 16 से 18 अक्टूबर तक भारी बारिश हुए थी, जिसमें कई लोगों के लापता होने की खबरें थी। भारी बारिश के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ था।
वहीं,मौसम विभाग ने इस दौरान ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था, ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद मौसम विभाग ने केरल के लोगों को इस दौरान घर में ही रहने की सलाह दी थी। लेकिन अब मौसम विभाग ने दिए गए ऑरेंज अलर्ट को वापस ले लिया है। मौसम विभाग ने बताया कि पहले ही काफी ज्यादा बारिश हो गई है।
इस अलर्ट में कहा गया था कि केरल के 8 जिलों में 21 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है,लेकिन इस ऑरेंज अलर्ट को मौसम विभाग ने वापस ले लिया है। मौसम विभाग ने केरल के कुछ जिलों मेंअभी-भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है। आईएमडी ने कहा कि इडुक्की, कोट्टायम और पतनमथिट्टा में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि केरल के कई जिलों में लगातार बारिश के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ था, कई पुल टूट गए थे और कई जगहों पर भूस्खलन स्थिति हो गई थी। इस आपदा में कई लोग जान भी गवा चुके हैं।भारी बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गए थे,जिसके बाद बचाव-राहत का काम जारी है।