केरल में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट कहा, इस दौरान घर से ना निकले

मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने बताया कि केरल के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। जिसके चलते 5 जिलों में रेड अलर्ट और 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।

मौसम विभाग ने कहा कि 15 से 16 अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती हैं। लोग इस दौरान घर पर ही रहे। अति भारी बारिश होने के कारण काफी नुकसान होने की भी संभावना हैं। वहीं इससे पहले गुरुवार को 6 उत्तरी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया था। इसके साथ ही कर्नाटक के दक्षिणी भागों में भी काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को दी गई अलर्ट के बाद कोट्टायम जिलें के कांजिरापल्ली में काफी बारिश हुई। जिसके बाद सड़कों पर जल भराव की स्थिति हो गई।

अब इसके बाद मौसम विभाग ने शनिवार को हाई अलर्ट जारी किया हैं और किसी को भी इस दौरान घर से बाहर जाने से मना किया हैं। केरल के पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिसूर जिलों रेड अलर्ट और तिरुवनंतपुरम, कोलम, अलापुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।

LIVE TV