
बार्सिलोना। स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीनी सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। रियल सोसिएदाद के खिलाफ स्पेनिश लीग मुकाबले में गोल करने के साथ मेसी ने यूरोप में किसी एक क्लब के लिए सबसे अधिक गोल करने के जर्मन खिलाड़ी गेर्ड मुलर का रिकार्ड तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें :-टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने ऋषभ पंत
मेसी ने बीते सप्ताहांत लेवांते के खिलाफ खेलते हुए ला लीगा में अपना 400वां मैच पूरा किया था और अब रविवारो को उन्होंने सोसिएदाद के खिलाफ गोल करते हुए मुलर के 365 गोलों के रिकार्ड को तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें :-हवा में एयरहोस्टेस कर रही थी ये काम, भज्जी ने वायरल कर दिया वीडियो
मुलर ने जर्मन लीग में बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हुए 365 गोल किए थे।