आयुर्वेद के इन उपायों से चेहरा बनेगा सुंदर, नहीं होंगे कभी पिम्पल्स

आयुर्वेदपिम्पल्स आमतौर पर हर आयुवर्ग के स्त्री-पुरूषों को हो जाते हैं। और इससे होने वाले बुरे प्रभावों में दाग-धब्बों का होना सामान्य हैं, जो आपकी सुंदरता को बिगाड़ते हैं। आयुर्वेद के नुस्‍खे में आज आपको इन दाग-धब्बों से मुक्त त्वचा के लिए कुछ सरल घरेलू उपाय बता रहें हैं जो इस प्रकार हैं।

यह भी पढ़ें:- आपके के बच्चे को दमे से दूर रखेंगी, यह तीन चीजें

दो टीस्पून ग्लिसरीन में एक टीस्पून नींबू का रस मिलाकर पूरे चहरे पर लगाइए और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लीजिए। प्रतिदिन साते समय टी-ट्री आयल लगाइए।

बेकिंग सोडा को पानी की मदद से मिलाकर एक पतला पेस्ट तैयार की कीजिए इस पेस्ट से चहरे की दो मिनट मसाज करने के बाद चहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए व तुरन्त क्रीम लगाइए।

चंदन पाउडर और गुलाबजल का पेस्ट बनाकर चहरे पर लगाइए तथा सूखने पर सादे पानी से धो लीजिए। प्रतिदिन बर्फ (ice cube) से दो मिनट अपने चहरे की मसाज अवश्य कीजिए।अंडे के सफेद भाग को उंगलियों की मदद से चहरे पर लगाइए 15 मिनट लगा रहने दीजिए फिर ठंडे पानी से धो लीजिए।

नींबू और पानी को एक समान मात्रा में मिलाइए इसे 15 से 20 मिनट चहरे पर लगा रहने दीजिए फिर सादे पानी से धो लीजिए। प्रतिदिन खीरे का रस दाग-धब्बों पर लगाएं और 30 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें इसे सूखने तक लगा रहने दें फिर धो लें। दाग-धब्बों पर एलोवेरा जूस लगाएं 30 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें:-जीरे और गुण का पानी हर रोगों में है लाभकारी, जानिए इसे बनाने का तरीका

दो टीस्पून चीनी और एक टीस्पून पानी को मिलाकर एक घोल तैयार करें इससे चहरे की मसाज करें और कुछ मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। मुल्तानी मिट्टी और नीम के पत्तों को दूध की मदद से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें इसे चहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

पके आलू का रस चहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

ये कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आप अपनी त्‍वचा के अनचाहे दाग धब्‍बों से छुटकारा पा सकते हैं।

LIVE TV