सस्ती लोकप्रियता के लिए विवादित बयान दे रहे बीजेपी के नेता व मंत्री : मायावती

सस्ती लोकप्रियतालखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा के नेताओं और भाजपा सरकार के मंत्रियों पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अनेक प्रकार के विवादित व गैर-जिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया है।

पीएम मोदी के नक्शेकदम पर बीजेपी सांसद, करेंगे जनता से ‘मन की बात’

मायावती मे अपने बयान में गुरुवार को कहा कि इन नेताओं और मंत्रियों पर किसी का कोई नियंत्रण व अंकुश नहीं है, क्योंकि ये सब अनर्गल उन लोगों ने अपने वरिष्ठ नेताओं से ही सीखा है जो आज भी दुर्भावना व द्वेष की राजनीति करते रहने को ही देशसेवा समझते हैं।

गुजरात चुनाव से पहले बढ़ी विजय रूपानी की मुश्किलें, लगा 15 लाख का जुर्माना

मायावती ने कहा, “जबकि इससे देश का बड़ा अहित होता चला जा रहा है एवं जनहित व जनकल्याण व्यापक स्तर पर प्रतिदिन प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में भी भाजपा सरकारों की कोताही व लापरवाही से आमजनता का जन-जीवन लगातार बद-से-बदतर होता जा रहा है, परंतु खासकर उप्र सरकार गोरक्षा को ही जनहित व जनसेवा समझकर अपने कर्तव्यों से विमुख हो गई लगती है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV