मारुति सुजुकी ने यात्री वाहनों की बिक्री में मारी बाजी, टाटा मोटर्स भी रेस में शामिल

नई दिल्ली| कंपनी की कारों की बिक्री की बात करें तो टाटा मोटर्स ने अपनी घरेलू बिक्री में 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की जून में बिक्री 56,773 कारों तक जा पहुंची है।  टाटा मोटर्स ने बीएसई नियामक में कहा कि पिछले वर्ष के समान अवधि में घरेलू बाजार में 36,836 कारों की बिक्री की थी।

टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी बनने की होड़ में महिंद्रा एंड महिंद्रा से बस कुछ दूर है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसर यात्री वाहन खंड में अप्रैल से अगस्त की अवधि में टाटा मोटर्स की महिंद्रा एंड महिंद्रा से दूरी सिर्फ 1,313 इकाई की है।

मारुति सुजुकी ने यात्री वाहनों की बिक्री में मारी बाजी, टाटा मोटर्स भी रेस में शामिल

समीक्षाधीन अवधि में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 1,00,015 इकाइयां बेचीं, वहीं टाटा मोटर्स ने कॉपैक्ट एसयूवी नेक्सन तथा हैचबैक टियागो के बल पर 98,702 इकाइयों की बिक्री की है। इस तरह ये दोनों कंपनियां क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।

एक साल पहले समान अवधि में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 90,614 इकाई रही थी और वह टाटा मोटर्स से 26,483 इकाई आगे रही थी। वहीं उस समय टाटा मोटर्स 64,131 इकाइयों के आंकड़े के साथ पांचवें स्थान पर थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अगस्त की अवधि में मारुति सुजुकी 7,57,289 इकाइयों के साथ पहले स्थान पर और हुंडई मोटर 2,26,396 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज के लक्स ड्राइव लाइव 2018 ने ग्राहकों को किया रोमांचित
गौरतलब हो, मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की इस वर्ष जून महीने की बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि की बिक्री के मुकाबले 36.3 फीसदी इजाफे के साथ 1,44,981 कारों तक हो गई।  कंपनी की पिछले वर्ष  यह बिक्री 1,06,394 कारों की रही थी। एमएसआई ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले वर्ष के जून में हुई 93,263 कारों की बिक्री से 45.5 फीसदी बढ़कर इस वर्ष समान अवधि में 1,35,662 कारों तक जा पहुंची।

कंपनी की आल्टो, वैगन आर जैसी छोटी कारों की बिक्री में 15.1 फीसदी की वृद्धि देखी गई। जिसके बाद पिछले वर्ष के जून में हुई 25,524 छोटी कारों की बिक्री बढ़कर इस वर्ष जून में 29,381 कारों की रही है।

LIVE TV