अब मंगल पर जाने की तैयारी में 1 लाख से ज्यादा भारतीय, बुक कराया टिकट
नई दिल्ली। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह मंगल पर इंसानों को पहुंचने के लिए हाल ही में एक दिलचस्प कदम उठाया था। दरअसल नासा ने मई में लांच होने वाले InSight मिशन के तहत ऐसे आवेदकों के नाम मांगे थे, जोकि अपने नाम को मंगल पर भेजने में दिलचस्पी रखते हैं। अब नासा ने ऐसे लोगों की लिस्ट जारी की है जिनके नामों को मंगल पर भेजने के लिए शार्टलिस्ट कर लिया गया है। इसके साथ ही इस लिस्ट में एक दिलचस्प बात ये भी सामने आई है कि इसमें 1 लाख 38 हजार 899 भारतीयों के नाम है।
युवक की तलाशी के दौरान भौचक रह गई पुलिस, अचानक हाथ में आ गया…
खबर के मुताबिक मंगल पर जाने वाले देशों के आवेदकों की लिस्ट सामने आई है जिसमें अमेरिका सबसे ऊपर है, चीन दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है।
किम जोंग को झुकाने की तैयारी में ट्रंप, ‘परमाणु शासन’ को रोकने के लिए मांगा सभी देशों का साथ
अमेरिका से 6 लाख 76 हजार 773 लोगों ने अपने नाम नासा को भेजे हैं, जबकि चीन के 2 लाख 62 हजार 752 लोगों के नाम नासा को पहुंचे हैं। मंगल पर जाने के लिए नासा को करीब 24 लाख 29 हजार 807 आवेदन मिले हैं और नासा अब इन आवेदकों को ऑनलाइन बोर्डिंग पास भेजेगा।
तुर्की में 2,648 अवैध प्रवासी हिरासत में, बुल्गारिया में घुसने का कर रहे थे प्रयास
बता दें कि आवेदकों के नाम को सिलिकॉन चिप पर इलेक्ट्रॉन बीम के सहारे उकेरा जाएगा और फिर मंगल पर भेज दिया जाएगा। इसके अलावा नासा का ये मिशन 26 नवंबर 2018 को मंगल ग्रह पर लैंड करेगा, इस मिशन में 720 दिन लगेंगे।