72वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘मंटो’ का ट्रेलर रिलीज़,1948 के दशक की कहानी

मुंबई. 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म ‘मंटो ‘ का ट्रेलर रिलीज किया गया है.  अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन और विवादित लेखक ‘मंटो’ के जीवन पर आधारित है।

अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास द्वारा निर्देशित में बनी ‘मंटो’ का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया । एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित ‘मंटो’ लेखक सआदत हसन मंटो के इर्द-गिर्द घूमती है। नवाजुद्दीन इस किरदार को जीवित करते दिखाई देंगे।

यह फिल्म उर्दू के महान कहानीकार सआदत हसन मंटो की जिंदगी पर आधारित है.ये फिल्म मंटो के जीवन के उतार- चढ़ाव भरे पहलुओं को दिखाती है।

साल 1948 के दशक पर आधारित लौहार की इस कहानी में ‘मंटो’ काफी दमदार डायलॉग बोले हैं. पाकिस्तान की पृष्टभूमि पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में मंटो कहते हैं, “जब गुलाम थे तो आजादी का ख्वाब देखते थे और अब आजाद हैं तो कौन-सा ख्वाब देखें?”

ये भी पढ़ें:-खतरनाक है न्यूजपेपर पर रखकर खाना खाना, हो सकती हैं यह बीमारियां

फिल्म लेखक मंटो के 1946 से 1950 तक के जीवन पर आधारित है.  उनका जन्म 11 मई, 1912 को हुआ था और वह बाद में पाकिस्तान चले गए. मंटो का निधन 55 साल की उम्र में 18 जनवरी, 1955 को हुआ.

manto

नंदिता ने कहा, “मैं आशावादी हूं। इसलिए, मेरा मानना है कि लेखक और कलाकार अपने काम के माध्यम से अपना सच्चाई व्यक्त करना जारी रखेंगे। हम, पाठकों और दर्शकों के रूप में, एक मजबूत और परिपक्व समाज के लिए, अपने लोगों के लिए ऐसे लोगों का समर्थन करने की आवश्यकता है।”

मंटो के बारे में बात करते हुए नंदिता कहती हैं कि ‘ मंटो हमेंशा से ही अपने विचारों को रखने की आजादी के साथ खड़े थे. उन्होंने अपने जीवन में संघर्षों और अपने लेखन के जरिए इसे प्रदर्शित भी किया है.

 

LIVE TV