बच्चे के सवाल पर बिखरे पर्रिकर, बताया एडल्ट फिल्म देखने का अनुभव

मनोहर पर्रिकरगोवा। देश के प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती यानी 14 नवम्बर को मनाया जाना वाला बाल दिवस, कल पूरे देश भर में धूम धाम से मनाया गया। ख़ास बात ये रही कि बाल दिवस के मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने स्कूली बच्चों के साथ अपनी ज़िन्दगी के कुछ ख़ास अनुभवों को शेयर किया। स्कूली बच्चों के साथ संवाद करते समय पर्रिकर ने अपने युवा समय में ‘एडल्ट फिल्म’ देखने के अनुभवों को शेयर करते हुए जो बातें कहीं वो जानकर हर कोई हैरान है।

इस शख्स ने खोज निकाला एक नया देश, बनना चाहता है राजा

संवाद के दौरान एक छात्र ने उनसे पूछा कि आप अपने युवा काल के दौरान किस तरह की फिल्में देखते थे? इस पर पर्रिकर ने जवाब दिया कि “हम केवल फिल्में नहीं देखते थे, हमने उस दौर की एडल्ट फिल्में भी देखी है”। उन्होंने कहा कि “वर्तमान में आप अब बहुत-सी चीजें टीवी पर देख रहे हैं, जो तब एडल्ट फिल्मों में भी नहीं दिखाया जाता था”।

पर्रिकर ने कहा, ‘वो उस समय की एक लोकप्रिय एडल्ट फिल्म थी। मैं तब वयस्क था। मैं और मेरे भाई उस फिल्म को देखने गए थे। इंटरवल के दौरान, जब लाइट चली गई तो मुझे यह एहसास हुआ कि मेरे पड़ोसी मेरे बगल में बैठे हैं। मेरी मां के साथ अक्सर शाम को ये बातचीत करते थे। मैंने अपने आप से कहा, हम मारे गए।’

CM पर्रीकर ने कहा कि “वो और उनका भाई अवधूत फिल्म को बीच में ही छोड़कर थियेटर से भाग खड़े हुए। घर लौटते समय उन्होंने इस मुसीबत से निपटने के लिए अपने मन में पहले से योजना बना ली थी”।

GST: नई दरें हुईं लागू, जानिए सस्ते हुए सामानों की पूरी लिस्ट

पर्रिकर ने बताया कि “घर पहुंचकर हमने अपनी मां से कहा कि हम फिल्म देखने गए थे मगर हम नहीं जानते थे कि फिल्म अश्लील है।।। इसलिए हम फिल्म को बीच में ही छोड़कर निकल आए। मैंने बहुत ही सहज रूप से उन्हें बताया कि हमारे पड़ोसी भी वहां थे और मैं खामोश हो गया”।

उन्होंने कहा कि “इसके अगले दिन हमारे पड़ोसी ने काफी उत्साहित होकर हमारी मां को बुलाकर कहा कि, मनोहर और अवधूत दोनों एडल्ट फिल्म देखने गए थे। मेरी मां ने उनसे कहा कि मुझे पता है कि वह कौन सी फिल्म देखने गए थे, लेकिन आप वह फिल्म क्यों देख रहे थे”? पर्रिकर ने यह कहकर अपनी बात खत्म कर दी कि ‘कुछ चीजें आपको पहले से सोचनी होंगी।’

LIVE TV