PM Modi ने की Mann Ki Baat, कहा- जो जगह हमें खुशी देती हैं, उसे अस्वच्छ न करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस साल के आखिरी एपिसोड में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, हाल ही में मेरा ध्यान एक दिलचस्प प्रयास की ओर गया है। ये कोशिश हमारे प्राचीन ग्रंथों और सांस्कृतिक मूल्यों को भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने की है।

पीएम मोदी ने बताया कि पुणे में Bhandarkar Oriental Research Institute नाम का एक Centre है । इस संस्थान ने दूसरे देशों के लोगों को महाभारत के महत्व से परिचित कराने के लिए Online Course शुरू किया है । आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये Course भले अभी शुरू किया गया है लेकिन इसमें जो Content पढ़ाया जाता है उसे तैयार करने की शुरुआत 100 साल से भी पहले हुई थी । जब Institute ने इससे जुड़ा Course शुरू किया तो उसे जबरदस्त Response मिला । मैं इस शानदार पहल की चर्चा इसलिए कर रहा हूं ताकि लोगों को पता चले कि हमारी परंपरा के विभिन्न पहलुओं को किस प्रकार Modern तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है ।

पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान को लेकर भी मन की बात में चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, आप सभी की ओर से 2022 से जुड़े बहुत सारे सन्देश और सुझाव आए हैं | एक विषय हर बार की तरह अधिकांश लोगो के संदेशो में हैं। ये है स्वच्छता और स्वच्छ भारत का। स्वच्छता का ये संकल्प अनुशासन से, सजगता से, और समर्पण से ही पूरा होगा। सभी तट और पहाड़ ये हमारे घूमने लायक तभी होते हैं जब वहां साफ सफाई रखें। बहुत से लोग किसी जगह जाने का सपना ज़िन्दगी भर देखते हैं, लेकिन जब वहां जाते हैं तो जाने-अनजाने कचरा भी फैला आते हैं। ये हर देशवासी की ज़िम्मेदारी है कि जो जगह हमें इतनी खुशी देती हैं, हम उन्हें अस्वच्छ न करें।

LIVE TV