Box Office Collection of Manikarnika : पहले दिन कर डाली इतनी कमाई…

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी से जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिल्म ने पहले दिन आठ करोड़ से कुछ अधिक की कमाई कर सबको चौंका दिया है।

Box Office Collection of Manikarnika

झांसी की रानी के जीवन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। ये उम्मीद से कम शुरुआत है और आशा जताई जा रही है कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म को बड़ा कलेक्शन मिल सकता है।

फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी को पहले दिन 13 से 15 करोड़ तक का कलेक्शन हासिल करने का अनुमान लगाया जा रहा था l इसका कारण ये था कि ये गणतंत्र दिवस का वीकेंड है l

वैसे शुक्रवार को कोई छुट्टी नहीं थी इसलिए फिल्म की असली परीक्षा आज 26 जनवरी के दिन ही होगी l

इस गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानि आज 25 जनवरी को बॉक्स ऑफ़िस पर कंगना रनौत ले कर आई फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी। उनके साथ शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे भी रिलीज़ हुई l

पहले आमिर और अब शाहरुख़ ने भी छोड़ी, फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्मों की ओपनिंग

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ किया गया है l फिल्म देश में 3000 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है l
दुनिया के 50 देशों में एक साथ रिलीज़ किया गया है l 110 करोड़ रूपये की लागत(प्रचार खर्च छोड़ कर) से बनी और करीब दो घंटे 28 मिनट की मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन ( बीच में छोड़ कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है।

फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर है , जिसमें बचपन की मनु के झाँसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई गई है। कंगना मणिकर्णिका बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले।

बुलंदशहर हिंसा के मामले में पुलिस का आरोपी प्रशांत के घर पर छापा, शहीद इंस्पेक्टर का सीयूजी मोबाइल बरामद…

फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने तात्या टोपे, जिशु सेनगुप्ता ने गंगाधर राव, डैनी डेन्जोंपा ने गुलाम गौस खान, सुरेश ओबराय ने पेशवा बाजीराव, वैभव तत्ववादी ने पूरण सिंह और ताहेर शब्बीर ने संग्राम सिंह के रोल किया है।

इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार झलकारी बाई का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। मिष्टी चक्रवर्ती, काशीबाई बनी हैंl रायपुर की उन्नति देवरा ने कंगना की फौज का हिस्सा हैं l

प्रिया गमरे भी हैं और स्वाति सेमवाल भीl सदाशिव राव भाऊ का रोल मोहम्मद जीशान अयूब ने निभाया है।सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर हैं।

 

LIVE TV