“मानव निर्मित तबाही” और “रेल मंत्री से करें शुरुआत”, रेल हादसे पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाए ये बड़े सवाल

ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने ओडिशा ट्रेन त्रासदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेल प्रबंधन पर सरकार से सवाल किया। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि रेल मंत्री को ट्रिपल ट्रेन हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बता दें की हादसे में 288 यात्रियों की मौत हुई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल और पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि ओडिशा रेल त्रासदी एक “मानव निर्मित तबाही” थी। हादसा पूरी तरह से लापरवाही, सिस्टम में गंभीर चूक, अक्षमता और सब कुछ जानने की एक संकीर्ण भावना के कारण हुई। पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, जिन्होंने घोषणा की है कि दोषियों को सजा दी जाएगी। उन्हें पहले अपने रेल मंत्री से शुरुआत करनी चाहिए। हादसे पर राजनीति करने के इलज़ाम को लेकर जवाब देते हुए पवन खेड़ा ने कहा की हम मानव त्रासदी के दौरान राजनीतिक स्कोर की तलाश नहीं करते हैं। माधवराव सिंधिया, नीतीश कुमार और लाल बहादुर शास्त्री ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए लेकिन मोदी और नैतिकता विपरीत दिशा में चलती है।

अपने संबोधन के दौरान खेड़ा ने यह भी कहा कि मोदी सरकार में ट्रैक की मरम्मत/नवीकरण का बजट हर साल कम हो रहा है। उन्होंने सीएजी रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि 2017 और 2021 के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने की 1,127 घटनाएं हुई हैं।

LIVE TV