“योगी सबसे बड़े भोगी “: ममता बनर्जी ने यूपी के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा..
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि “योगी सबसे बड़े भोगी हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पलटवार करते हुए कहा कि “योगी सबसे बड़े भोगी हैं” और महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों का मुद्दा उठाया। वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल में हुई हिंसा के बाद इमामों की एक सभा को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा, “योगी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वह सबसे बड़े भोगी (अर्थात भौतिकवादी) हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ों में कई लोग मारे गए। योगी लोगों को रैलियां नहीं निकालने देते। बंगाल में बहुत आजादी है।
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “बंगाल जल रहा है” और इसकी मुख्यमंत्री “चुप” हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “दंगाइयों के लिए डंडा” यानी छड़ी ही “एकमात्र इलाज” है। उन्होंने कहा, “दंगाइयों के लिए डंडा ही एकमात्र इलाज है। आप देख सकते हैं, बंगाल जल रहा है। मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को ‘शांति दूत’ कह रही हैं।
ममता बनर्जी की टिप्पणी पर आज प्रतिक्रिया देते हुए यूपी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “योगीजी ने दंगाइयों के बारे में टिप्पणी की। ममता बनर्जी को यह पसंद नहीं आया क्योंकि उन्होंने इन दंगाइयों को पाला-पोसा। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दंगा-मुक्त बनाया। उनकी टिप्पणी निराधार है। वह उत्तर प्रदेश मॉडल से सीख सकती हैं।