सड़क पर आने के बाद लोगों से गुजारिश कर रहीं मल्लिका शेरावत
मुंबई। मल्लिका शेरावत ने घर का किराया न चुकाने के कारण पेरिस में घर से बाहर निकाल दिए जाने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने साथ ही कहा है कि पेरिस में न ही उनका खुद का घर है और न ही किराए का।
इन अटकलों के बीच मल्लिका ने ट्वीट किया “मैं पहले भी कह चुकी हूं और दोबारा कह रही हूं। मेरे पास पेरिस में न ही अपना और न ही किराए पर घर है। मैं पिछले 8 महीनों से लॉस एंजेलिस और भारत में रह रही हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं पेरिस में नहीं रहती। कृपया गलत खबरें न फैलाएं।”
खबरें थीं कि फ्रांस की एक अदालत ने मल्लिका को किराया ना जमा करने पर घर खाली करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial : शोषण और डिवोर्स के जख्मों के भरा है कल्कि का जीवन
खबरों की मानें तो मल्लिका और साइरिल पेरिस के टोनी 16 एरांडिस्मेंट में किराए के फ्लैट में रहते थे। दोनों ने कई महीनों से फ्लैट का किराया नहीं जमा किया है। इन्हें तकरीबन 78,787 यूरो की राशी चुकानी है।
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड संग सड़क पर आईं मल्लिका शेरावत, कोर्ट ने दिया फरमान
दोनों किराया देने में असमर्थ रहे हैं इस वजह से कोर्ट ने इनका फर्नीचर जब्त कर लिया है। और तुरंत ही घर खाली करने को कहा है। कोर्ट का यह फैसला 4 दिसंबर को आया था।
मकान मालिक के अनुसार दोनों को फ्लैट 1 जनवरी 2017 को किराए पर दिया गया था। फ्लैट 6,054 यूरो प्रति माह पर किराए पर उठाया गया था। इसमें से दोनों ने केवल 2,715 यूरो का एक ही भुगतान किया है। किराया न जमा करने के पीछे साइरिल ने अपनी आर्थिक स्थिति को जिम्मेदार ठहराया है।