#BirthdaySpecial : शोषण और डिवोर्स के जख्‍मों के भरा है कल्कि का जीवन

कल्‍कि कोचलिनमुंबई। ‘देव डी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली कल्‍कि कोचलिन आज 34 साल की हो गई हैं। आज कल्कि का जन्‍मदिन है। लीग से हटकर फिल्‍में करने वाली कल्कि ने जितने उतार चढ़ाव अपने करियर में देखे हैं उससे ज्‍यादा स्‍ट्रगल इन्‍होंने अपनी रियल लाइफ में किया है।

बचपन में यौन शोषण का शिकार होने से लेकर शादी के बाद डिवोर्स तक इनकी जिंदगी स्‍ट्रगल से भरी हुई है। पर्दे पर भले ही कल्कि की फिल्‍मों ने कमाल-धमाल न किया हो लेकिन उनकी एक्टिंग की प्रतिभा को हर किसी ने सराहा है।

फिर बात चाहे ‘मार्गरीटा विद द स्ट्रॉ’ की हो या 2017 में रिलीज हुई ‘रिब्‍बन’ की। उनकी फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई तो नहीं लेकिन नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड जरूर जीते है। फिल्‍म ‘मार्गरीटा विद द स्ट्रॉ’ के लिए उन्‍हें नेशनल और इंटरनेशनल दोनों की अवार्ड से नवाजा गया था।

उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डाली जाए तो बता दें, महज 9 साल की उम्र में ही वह यौन शोषण का शिकार हो गई थीं। उन्‍होंने खुद एक इंटरव्‍यू में इस बात से पर्दा उठाया था कि बचपन में वह ‘प्राइवेट पार्ट’ को लेकर जागरुक नहीं थीं। यही वजह थी कि वह यौन शोषण का शिकार हो गई थीं। इतना ही नहीं डर की वजह से कई सालों तक उन्‍होंने ये बात अपने माता-पिता से छिपाई थी।

यह भी पढ़ें: बादशाह के ‘करेजा’ ने यू-ट्यूब पर मचाया धमाल, बन गया नंबर 1  

ये तो बचपन का किस्‍सा था लेकिन बड़े होने के बाद भी उनकी जिंदगी के उतार चढ़ाव कम नहीं हुए। डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप से उनकी शादी ज्‍यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। अप्रैल 2011 में दोनों ने ऊटी में शादी की। दो साल बाद ही 2013 में इन्‍होंने अपने अलग होने की बात सामने रखी। 2015 में दोनों ने डिवोर्स फाइल कर दिया।

खबरों के मुताबिक, अनुराग और कल्कि के बीच आई दूरियों की असली वजह हुमा कुरेशी थी। हुमा से अनुराग की नजदीकियों ने कल्कि को रिश्‍ता तोड़ने पर मजबूर कर दिया था।

बता दें, हुमा और कल्कि और हुमा फिल्‍म ‘ए‍क थी डायन’ में साथ काम किया था।

LIVE TV