Makar Sankranti 2022: 14 या 15 जानें कब है मकर संक्रांति, और क्या है इसका शुभ मुहूर्त

इस बार फिर लोग मकर संक्रांति की तिथियों को लेकर उलझ गए हैं। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक जब सूर्य देव राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब संक्रांति शुरू होती है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार सूर्य देव 14 जनवरी की दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पर गोचर कर रहें हैं। सूर्य अस्त से पहले यदि मकर राशि में सूर्य प्रवेश करेंगे, तो इसी दिन पुण्यकाल रहेगा। 16 घटी पहले और 16 घटी बाद का पुण्यकाल विशेष महत्व रखता है।

ज्योतिषाचार्य की माने तो मुहूर्त चिंतामणि ग्रंथ के अनुसार मकर संक्रांति का पुण्यकाल मुहूर्त सूर्य के संक्रांति समय से 16 घटी पहले और 16 घटी बाद का पुण्यकाल होता है। इस बार पुण्यकाल 14 जनवरी को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू हो जाएगा, जो शाम को 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इस दौरान स्नान, दान, जाप आप कर सकते हैं। वहीं महापुण्य काल मुहूर्त 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से 3 बजकर 28 मिनट तक।

मकर संक्रांति पर क्या करें?
मकर संक्रांति के दिन सुबह उठकर स्नान करें। फिर एक लोटे में लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें और सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें। इसके बाद गीता का पाठ करें। पाठ कर नए अन्न, कम्बल, तिल और घी का दान करें। इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत तिल का दान करने से शनि से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिलती है। फिर भोजन में नए अन्न की खिचड़ी बनाएं। भोजन भगवान को समर्पित करके प्रसाद रूप ग्रहण करें।

LIVE TV