यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,सात IPS अफसरों हुआ तबादला, गृह सचिव बने संजय प्रसाद
यूपी सरकार में प्रशासनिक बड़ा फेरबदल किया गया है, सूबे के 16 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। नवनीत सहगल और अमित मोहन को एक बड़ा झटका लगा। नवनीत सहगल और अमित मोहन से उनके विभाग छीन लिए गए हैं।

बता दे कि, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए। उसके बाद यूपी सरकार ने प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है। सूबे के 16 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। प्रसाद इस समय मुख्यमंत्री और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव का कामकाज भी संभाल रहे हैं, उन्हें गृह विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में हुए इस बदलाव के बाद प्रमुख सचिव गृह से सीनियर सात आईपीएस अधिकारी अब उनके मातहत हो गए हैं।
अमित मोहन व नवनीत सहगल से छीने विभाग
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद हुए एक बड़े तबादले ने यूपी शासन में एक नए समीकरण बना दिए हैं। 16 आईएएस अफसरों के बड़े प्रशासनिक फेरबदल सीनियर आईएएस अमित मोहन प्रसाद से अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग वापस लेकर अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग तथा खादी ग्राम उद्योग विभाग बनाया गया है। नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग व अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग दिया गया है।
सीएम के करीबी अधिकारी के रूप में है पहचान
संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी अधिकारी माना जाता है, वो 1999 और 2001 के बीच गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। गोरखपुर मुख्यमंत्री सीएम योगी का गृह जिला है. जिलाधिकारी के रूप में उनकी पहली नियुक्ति लखीमपुर खीरी जिले में हुई थी, वो वहां करीब तीन महीने तक तैनात रहे थे। वो महाराजगंज, अयोध्या, फैजाबाद, आगरा, बहराइच, गाजीपुर और प्रयागराज के डीएम के रूप में भी काम कर चुके हैं।