बॉलीवुड की ये पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस भी चल पड़ी कान्‍स, होगा जलवा

मुंबई।  माहिरा खान इस महीने शुरू होने वाले 71वें कान्स फिल्मोत्सव में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

माहिरा खान इस महीने

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, पिछले साल लॉरियल की पहली पाकिस्तानी ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित हुईं अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की।

महिरा ने हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की 1977 कान्स की एक तस्वीर साझा की और इसके साथ कैप्शन में लिखा, “कान्स 2018, लेट्स डू दिस।”

इस साल कान्स में लॉरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य सेलेब्रिटीज में जूलियन मूर, जेन फोंडा, ईवा लोंगोरिया के साथ ही बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर जैसे सितारे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिस्‍टल नहीं ये होंगी ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की नई प्रेरणा

भारतीय अभिनेत्री कंगना रनौत भी इस वर्ष कान्स में पहली बार अपनी मौजूदगी की तैयारी कर रही हैं।

71वां वार्षिक कान्स फिल्मोत्सव 8 मई से 19 मई तक आयोजित होगा।

 

 

Times gone forever, feelings I would never know again.. 🌹 #Murakami

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on Apr 27, 2018 at 2:09am PDT

 

Linen isn’t a good idea for London ( except for in pictures) 🙋🏻‍♀️❄

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on Mar 18, 2018 at 6:00am PDT

 

LIVE TV