Mahindra Thar: लोगों में जबरदस्त क्रेज-अब तक इतनी बुकिंग्स,डिलीवरी के लिए करना होगा लम्बा इन्तजार
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत में बीते महीने अपनी नई एसयूवी थार को लॉन्च किया था। जिसके लिए कंपनी 20,000 से अधिक की बुकिंग हासिल कर चुकी है। नई थार को मिली जबरस्त प्रतिक्रिया से कंपनी ने बताया कि अब इस कार का वेटिंग पीरियड पांच से सात महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
हालांकि यह कुछ हद तक इसके वैरिएंट पर भी निर्भर करता है। यानी अब अगर आप महिंद्रा की इस शानदार एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको 5 से 7 महीने का इंतजार करना पड़ेगा।
कीमत और इंजन विकल्प: थार की कीमत वर्तमान में 9.80 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है। यह कार तीन वेरिएंट्स AX, AX (O), और LX में उपलब्ध है। इस कार को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ पेश करती है। इसके पेट्रोल मॉडल में नया 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 150PS की पावर और 300Nm का टॉर्क मैन्युअल पर और 320Nm का टॉर्क एएमटी पर देता है।
Mahindra Thar के डीजल मॉडल में 2.2-लीटर यूनिट दी गई है, जो 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों इंजनों को स्टैंडर्ड रूप में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट मिलती है। जबकि विकल्प के रूप में 6-स्पीड ऑटोमैटिक का भी लाभ उठाया जा सकता है।
ग्राहकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया: महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजय नाकरा ने कहा, “हम ग्राहकों की इस प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं, और हमनें नई थार के लिए अपनी कमर कस ली है। ग्राहकों की इस प्रतिक्रिया ने हमारी सभी अपेक्षाओं और उत्पादन क्षमताओं को पार कर लिया है।” नाकरा ने आगे कहा कि शुरू में थार की 2,000 इकाइयों को संयंत्र से भेजने की योजना बनाई गई थी, लेकिन जनवरी तक यह आंकड़ा 3,000 तक बढ़ जाएगा। “