महिंद्रा ने लांच की नई एक्सयूवी 500, इसके लाजवाब फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बुधवार को न्यू एज एक्सयूवी 500 के नए डब्ल्यू9 वेरिएंट को लांच करने की घोषणा की। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपये है। डब्लू9 वेरिएंट कई महत्वपूर्ण विशेषताओं, जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ विथ एंटी-पिंच, रिवर्स कैमरा विथ डायनामिक असिस्ट, 18 से.मी. (7 इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, उद्योग की पहली इकोसेंस तकनीक, एंड्राइड ऑटो, इमरजेंसी कॉल, डुअल एयरबैग्स से लैस है।
SKODA ने SUV सेगमेंट में उतारी पहली कार, लुक और डिजायन के आगे फीकी पड़ जाएंगी फॉर्च्यूनर और एंडीवर
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग विजयराम नाकरा ने कहा, “2011 में अपने लांच से लेकर एक्सयूवी 500 नवीन विशेषताएं प्रदान करने में अग्रणी है जो कि इससे लगभग दोगुनी कीमत की गाड़ियां भी दे पाने में असमर्थ हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इतनी उत्कृष्ट विशेषताओं को इतनी कम कीमत पर देने से उन ग्राहकों की दिलचस्पी जरूर बढ़ेगी जो 14 से 18 लाख रुपये की एसयूवी चाहते हैं।”
भारत में लॉन्च हुआ Kawasaki का ये शानदार मॉडल, नए अवतार में सबकुछ
एक्सयूवी 500 डब्ल्यू9 दोनों, मैन्युअल व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। एक्सयूवी 500 अपनी श्रेणी में अकेली एसयूवी है जो इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी महत्वपूर्ण विशेषता से लैस है और बुधवार को डब्ल्यू नौ के लांच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ दो वेरिएंट डबल्यू 9 व डब्ल्यू 10 में उपलब्ध होगी।