रहना चाहते हैं प्रकृति के करीब तो महाबलेश्वर की खूबसूरती के हो जाएंगे कायल

महाबलेश्वर बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए शायद ही इससे बेहतर जगह कोई हो. यह जगह शानदार मौसम के लिए जानी जाती है. महाबलेश्वर में 30 से भी ज्यादा दर्शनीय स्थल हैं. यह वेन्ना झील के आसपास 10 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है.

महाबलेश्वर

यहां पहुंचने के लिए मुंबई से 270 किमी, पुणे से 120 किमी और लोनावला से 180 किमी है. रोड, ट्रेन और एयर के जरिए यहां पहुंच सकते हैं. मुंबई से आप टूरिस्ट वॉल्वो बस ले सकते हैं. 6 घंटे की जर्नी होगी.

यदि आप हवाई जहाज से महाबलेश्वर जाना चाहते हैं तो आपको पुणे एयरपोर्ट जाना ठीक होगा. यहां से 120 किमी की दूरी पर महाबलेश्वर है. पुणे के लिए अधिकांश शहरों से रेग्युलर फ्लाइट्स हैं.

वैसे तो बहुत-सी जगहें हैं लेकिन महाबलेश्वर में प्रतापगढ़, पंचगनी, पुराना महाबलेश्वर मंदिर, मेहरे बाबा गुफाएं, कमलनगर किला, हेरिसन फोली लुडविक पॉइंट, आर्थर सीट, बैबिंगटन पॉइंट, विल्सन पॉइंट, केट्स पॉइंट, बॉम्बे पॉइंट और एलीफेंट्स हेड पॉइंट, वेन्ना लेक, लिंगमाला फाल्स जैसे प्लेस पर घूम सकते हैं.

मार्च के महीने में हर साल स्ट्राबेरी फेस्टिवल होता है. यदि आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो स्ट्राबेरी चखना न भूलें.

यदि आप नेचर के करीब रहना चाहते हैं तो फिर ओल्ड सिटी में ठहर सकते हैं. बस स्टैंड से भी यह नजदीक है. इसके अलावा 3 स्टार और 4 स्टार होटल्स भी महाबलेश्वर में हैं. सस्ते होटल्स भी हैं, जहां 1 हजार रुपए में आपको बेसिक रूम मिल सकता है.

LIVE TV