Madhya Pradesh: मास्क का मज़ाक उड़ाने वाले टिक-टॉक स्टार को हुआ कोरोना, बिस्तर से बनाया वीडियो…

कोरोना महामारी से देश के सभी राज्य परेशान हैं और बढ़ते केस चिंता के विषय बनते जा रहे हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अभी तक 36 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि 532 लोग संक्रमित हैं। वहीं, सागर शहर में मास्क का मजाक उड़ाने वाला एक टिकटॉक स्टार कोरोना संक्रमित हो गया है.

टिक -टॉक

 

 

मास्क का मजाक उड़ाने वाला युवक संक्रमित
सागर निवासी 25 साल के एक युवक ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले मास्क का मजाक उड़ाने वाला टिकटॉक वीडियो बनाया था। वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाते हुए युवक ने कहा था कि इस कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना, रखना है तो उस ऊपर वाले पर रखो।
बॉलीवुड:कार्तिक आर्यन ने लोगों को किया जागरुक,सर्वाइवर से की खासबात…

अस्पताल से पोस्ट किया भावुक वीडियो
शुक्रवार को युवक की कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। युवक को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया है। सागर जिले का यह पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला है। युवक ने शनिवार को अस्पताल के बिस्तर से एक टिकटॉक वीडियो बनाया जिसमें उसने कहा, मेरे लिए प्रार्थना करो दोस्तों।

इंदौर में दो लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में रविवार को इस महामारी की चपेट में आए 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत दो और मरीजों की मौत का खुलासा किया गया। इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 32 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 70 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय पुरुष ने एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि, अधिकारी ने दोनों मरीजों की मौत की तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों की मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट में वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

शहर में मरीजों की मृत्यु दर 10.74 प्रतिशत 
अधिकारियों ने बताया कि शहर में पिछले 48 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के जो 49 नए मरीज मिले हैं, उनमें निजी अस्पताल का एक डॉक्टर और एक नर्स भी शामिल हैं। इसके बाद शहर में इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 298 पर पहुंच गई है। इनमें से 32 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। यानी फिलहाल शहर में कोविड-19 के मरीजों की मरीजों की मृत्यु दर 10.74 प्रतिशत है।

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।

LIVE TV