लखनऊ मेट्रो ने गो स्मार्ट कार्ड देना किया शुरू, ख़ुशी से खिले लोगों के चेहरे
लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मेट्रो ने गो स्मार्ट कार्ड देना शुरू कर दिया है। इन स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वालों को फ्री वाई-फाई की सुविधा के साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त यात्रा बैलेंस भी दिया जाएगा। ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन में लखनऊ मेट्रो की योजना के तहत गो कार्ड अहम की भूमिका होगी। लखनऊ में पांच स्थानों पर ये कार्ड बनाया जायेगा।
यह भी पढ़ें:- LiveToday Exclusive : बुरा है राजधानी की सबसे बड़ी गौशाला का हाल, मौत के मुहाने पर 600 गौ माताएं
लखनऊ मेट्रो के अधिकारीयों के मुताबिक, आने वाले समय में एलएमआरसी का स्मार्ट कार्ड पूरे प्रदेश में चलने वाली मेट्रो में उपयोग हो सकेगा। यूपी और केंद्र सरकार के प्रयास से कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, गोरखपुर और झांसी में भी मेट्रो शुरू होनी है।
स्मार्ट कार्ड शुक्रवार से बिकने लगे हैं। यह कार्ड स्टेशनों पर लगी टिकट ऑफिस मशीन के अलावा अलग-अलग काउंटरों से भी खरीदे जा सकेंगे। इसके लिए पांच जगह एलएमआरसी का सेवाप्रदाता बैंक एचडीएफसी बिक्री कर रही है।
गो स्मार्ट कार्डस लखनऊ मेट्रो के सभी स्थानों पर उपलब्ध होगा। इसके आलावा मेट्रो के वाणिज्यिक उपयोग यानी दिनांक 6 सितम्बर, 2017 से मेट्रो से यात्रा करने वाले लोग सभी मेट्रो स्टेशनों से टोकेन तथा टुरिस्ट कार्डस प्रातः 10-00 बजे से सायं 05-00 बजे तक खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-4 सितम्बर को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे BJP के नए ‘यूपी बॉस’ महेंद्र नाथ पांडेय
गोस्मार्ट कार्ड रू। 200 में उपलब्ध है जिसमें वापसी सुरक्षित धनराशि रू। 100 सम्मिलित है। मेट्रो से यात्रा करने पर न्यूनतम किराया रू। 10 तथा 18 स्टेशनों से ज्यादा यात्रा करने पर अधिकतम किराया रू. 60 है।
देखें वीडियो:-