Lucknow: कैब ड्राइवर को पीटने वाली लड़की के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा

लखनऊ में बीच सड़क पर कैब ड्राइवर की पिटाई करने वाली लड़की प्रियदर्शिनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर जितेंद्र कुमार इस मामले को देख रहे हैं। बता दें कि प्रियदर्शिनी के खिलाफ मारपीट, धमकी, गाली गलौज और तोड़फोड़ की धाराओं में चार्जशीट लगाई है।

Lucknow Girl Beats Up Cab Driver In The Middle Of The Road

इससे पहले आरोपी युवती के खिलाफ लूट और तोड़फोड़ की धारा में दो अगस्त को FIR दर्ज की गई थी। हालांकि, जांच में पुलिस को लूट के आरोप निराधार लगे हैं जिसे मुकदमे से हटा दिया गया है। मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल, चश्मदीदों के बयान और वहां मौजूद सिपाही होमगार्ड के बयान को आधार बनाकर की गई है।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रियदर्शिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह बीच सड़क पर एक कैब ड्राइवर को बिना रुके थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ती नजर आई थी। वीडियो में देखा जा सकता था कि कैसे उसने लगातार कैब ड्राइवर सआदत अली सिद्दीकी को थप्पड़ों से पीटते हुए उसका फोन भी तोड़ दिया था।

इतना ही नहीं, बीच बचाव करने आए लोगों से भी वह लड़की उलझ गई थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उस लड़की की शामत आ गई और लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने कैब ड्राइवर की शिकायत पर प्रियदर्शिनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

LIVE TV