
यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। 21 दिसंबर से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय घना कोहरा और शीतलहर ने आम लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। स्कूली बच्चों के लिए भी सुबह के समय काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में लखनऊ जिला प्रशासन ने स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया है। राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सभी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव के निर्देश जारी किए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक लखनऊ के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्ता, मान्यता प्राप्त व समस्त बोर्ड के स्कूलों का संचालन 21 दिसंबर से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। सभी स्कूल नई समय सारणी के मुताबिक 31 दिसंबर तक चलेंगे। जिला प्रशासन के इस फैसले से छोटे-छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिलेगी।