लखनऊ एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पास से बरामद हुए सोने के बिस्कुट

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की की टीम ने शक होने पर दो लोगों की तलाशी ली। जिसमें दोनों आरोपियों से सोने के छह बिस्कुट बरामद किए गए हैं। दोनों लोग विदेश से सोने के बिस्कुट लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। इन सभी छह सोने के बिस्कुट का वजन 699.840 ग्राम है। जिसके बाद इनकी कुल कीमत 34,71,216 रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग ने सोने के बिस्कुट को सीज कर दिया है।

दोनों यात्री रियाद से लखनऊ पहुंचे थे। विमान संख्या G8 6006 के जरिये जब यह लोग लखनऊ पहुंचे तो विभाग के अधिकारियों को इन पर शक हुआ, जिसके बाद में दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें दोनों के पास से बिस्कुट बरामद हु। दोनों लोगों ने अपने पास तीन-तीन बिस्कुट छुपाकर रखे थे। इनमें से एक शख्स ने अपनी जींस की अंदरूनी जेब में यह बिस्कुट को छिपाए थे। वहीं दूसरे शख्स ने अपने इनरवियर में बिस्कुट छिपाए थे। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

LIVE TV