20 से 24 अक्टूबर तक बंद रहेगा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे, वायुसेना उतारेगी 20 विमान

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वेलखनऊ| भारतीय वायुसेना आगामी 20 से 24 अक्टूबर के दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अपने 20 जेट प्लेन उतारेगी. इस दौरान आप एक्सप्रेस वे को बंद रखा जाएगा. अगर आप इन दिनों में इस रूट पर जाने की सोच रहे हैं तो अपना प्लान बदल लीजिये.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे होगा बंद

रक्षा मंत्रालय (सेंट्रल कमांड) की पीआरओ गार्गी मलिक ने बताया कि भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इन 5 दिनों के दौरान लैंडिंग और टेक-ऑफ का अभ्यास करेगी. युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में सड़कों पर ही लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए पायलटों को तैयार करने के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है. इसमें मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 MKI और AN-32 जैसे 20 विमान हिस्सा लेंगे.

दिवाली के दिन सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन

मलिक ने कहा कि टेकऑफ और लैंडिंग का अभ्यास 24 अक्टूबर को ही होगा, लेकिन ट्रैफिक को 20 अक्टूबर से ही रोक दिया जाएगा। इस दौरान प्रशासन अभ्यास के लिए तैयारियां करेगा.

सालों की परम्परा निभाने गोरखपुर जाएंगे CM योगी, वनटांगिया मजदूरों संग मनाएंगे दिवाली

अथॉरिटी की ओर से जारी बयान में भी बताया गया है कि अरौल से बिल्हौर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट होगा.

LIVE TV