लुसिंडा पर गिरी घरवालों की गाज, हुईं बेघर, बना मज़ाक!  

लुसिंडामुंबई। पिछले एक हफ्ते से बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स बस एक दूसरे का मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस में एक इंटरनेशनल कंटेस्टेंट आयीं हैं। इनका नाम है लुसिंडा निकोलस जो पेशे से अभिनेत्री, मॉडल और योग इंस्ट्रक्टर हैं। लुसिंडा ऑस्ट्रेलिया से आती हैं। घर के लोगों को लुसिंडा को कम्फर्टेबल फील करवाने की कोशिश करनी चाहिये। लेकिन बिग बॉस के घर में तो लोग बस उनका मज़ाक उड़ाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:- वरुण धवन को मिला दिवाली का तोहफा, खुशियों ने की डबल दस्तक

पुनीश, बंदगी, विकास, सब्यसाची, और सपना पहले तो गार्डन एरिया में बैठ कर लुसिंडा की तारीफ कर रहे थे। सपना ने लुसिंडा की तारीफ करते हुए उनसे यह भी बोला की वह बहुत ज्यादा खूबूसरत हैं। इतने में सब्यसाची कह देते हैं कि “बस होंठ खराब हैं”।

वैसे तो यह लाइन किसी को भी ऑफेंड करने के लिए काफी है लेकिन लुसिंडा के हिंदी ना समझ पाने की वजह से उन्होंने इस लाइन का मतलब नही समझा। बात यहीं पर ख़तम नहीं होती है, इसके बाद पुनीश ने लुसिंडा से पूछा कि क्या उन्होंने अपने लिप्स का BOTOX करवाया है?

बातों और मज़ाक का आलम कुछ यूं देखा गया कि सपना ने लुसिंडा की तुलना एक कुत्ते से करते हुए कहा कि “ऐसा लगता है की फॉरेन का रॉटवेलर है”।

बंदगी ने सपना को इस बात को दोहराने को कहा। सपना यह दोहराती भी हैं बिना यह समझे कि ऐसा कहना गलत बात है। किसी पर भी व्यक्तिगत तौर पर कमेंट कर के मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ पुनीश इस बात को सुनकर अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाती हैं।

बता दें, बिग बॉस के घर में 2 हफ़्तों में तीन एलिमिनेशन हो चुके हैं। बीते संडे ‘वीकेंड का वार सलमान के साथ’ में नोएडा की शिवानी दुर्गा बिग बॉस के घर से बेघर हो गईं।

गौरतलब है की पड़ोसी घर में से जो एक सदस्य घर से बेघर होगा वो लुसिंडा ही हैं। लेकिन फिर भी घरवालों को किसी भी सदस्य पर ऐसी टिपण्णी कर मज़ाक उड़ाना शोभा नहीं देता।

यह भी पढ़े:-काइली को म्यूजिक ने दी ब्रेकअप से उबरने की हिम्मत

रविवार इस कार्य में उन्हें घरवालों के सामने खुद को रिश्तेदार के तौर पर दिखाना था और ‘बिग बॉस’ ने पड़ोसियों को पहले ही कहा था कि वह तब तक ही सेफ हैं जब तक वह घरवालों से अपनी पहचान छुपा पाते हैं, लेकिन वो अपने कार्य में सफल नहीं रहे और इसलिए ‘बिग बॉस’ ने घरवालों को किसी एक पड़ोसी को घर से बेघर करने की पावर दी। इसके बाद घरवालों के वोट्स के आधार पर लुसिंडा को घर से बेघर कर दिया गया और उनकी भी बिग बॉस जर्नी खत्म हो गई।

बता दें, शो में लुसिंडा, सब्यसांची, लव और मेहजबी पड़ोसी के तौर पर नजर आ रहे थे लेकिन अब वह घरवालों के साथ ही खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तरह बिग बॉस के घर से 2 हफ्तों में 4 कंटेस्टेंट्स को बाहर कर दिया गया है। इनमें जुबैर खान, प्रियांक शर्मा, शिवानी दुर्गा और लुसिंडा का नाम शामिल है।

LIVE TV