भारत में लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, कीमतें 10 लाख रुपए से भी कम

कारें10 लाख रुपए की कारों का सेगमेंट भारत में काफी चर्चित है। भारत में शानदार टॉप मॉडल की गाड़ियां प्रिय ग्राहकों के लिए इस रेंज के अंदर हैं। होंडा सिटी, मारुति विटारा ब्रेत्जा जैसी आदि गाड़ियों को भारत के तमाम लोगों ने पसंद किया है। कारों के प्राइस सेगमेंट को मद्दे नज़र रखते हुए कार कंपनियों ने कुछ अन्य कारें अगले दो सालों में भारत में लॉन्च करेगी। आगे पढ़िए उन कारों के बारे में।

नई जेनरेशन हुंडई सैंट्रो

साउथ कोरियन ऑटोमेकर द्वारा इस नई कॉम्पैक्ट हैचबैक के इंडिया में पेश करने की घोषणा की है। इसे 2018 में इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह ह्यूंदै की i10 हैचबैक को रिप्लेस करेगी। इसे ह्यूंदै इऑन और ग्रैंड आई10 के बीच प्लेस किया जाएगा।

जिसमें एएमटी यानी ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह कार दो इंजन में उपलब्ध की जाएगी। इसमें 1.1-litre iRDE और 1.2-litre Kappa पेट्रोल इंजन दिये जाएंगे। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी यूनिट का ऑप्शन भी होगा। इसे ऑटो एक्सपो 2018 में अनवील किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 4 से 6 लाख रुपए के बीच में होने की संभावना है।

टाटा नेक्सॉन

भारत में ऑटो कम्पनी डिस्काउंट के साथ-साथ नए मॉडल भी लांच कर रही है। इस टाटा नेक्सॉन कार का अत्याधुनिक और स्टाइलिश डिजाइन होगा। इस कार में 1.2-litre petrol & 1.5L diesel इंजन ऑप्शंस होंगे। ऑटोमोबाइल कम्पनी टाटा मोटर्स की अपकमिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी नेक्सॉन कार की देश में 11 सितम्बर से बुकिंग शुरू हो जाएगी।

नई मारुति स्विफ्ट

मारुति कंपनी इस मारूति फ्लैगशिप स्विफ्ट को एक नये अंदाज़ में उतारे गी। इसे 2018 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किये जाने की संभावना है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर ऑइल बर्नर इंजन का ऑप्शन दीया जाएगा। इसमें 5 स्पड मैनुअल गियरबॉक्स होगा। आशंका है, इसकी कीमत 5 से 8 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

मारुति सुजुकी जिम्नी

काफी समय से चर्चा थी कि मारूति का न्यू जनरेशन सुजुकी जिम्नी एसयूवी मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इसमें सिज़ूकी का 1.0-litre Boosterjet इंजन या 1.4-litre Boosterjet इंजन दिया जा सकता है। जिसे कंपनी साउथ ईस्ट एशिया, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के बाजार में उतारेगी। इस मॉडल को 2018 में लॉन्च किया जाना है। जिसे पहले एशिया में उतारा जाएगा। चर्चा इस बात की है कि इस मॉडल का नाम सुजुकी समुराई या जिप्सी भी रखा जा सकता है। इसकी कीमत 7 से 10 लाख रुपए के बीच होगी।

और भी शानदार गाड़ियां हैं, जैसे मारुति वैगन आर एमपीवी, टोयोटा वायोस, टोयोटा वायोस, फाएट आर्गो, दैटसन गो क्रॉस, नई 2018 रेनॉ डस्टर, मारुति एस क्रॉस फेसलिफ्ट जो लॉन्च होंगी और इन गाड़ियों की भी जितनी तारीफ करी जाए कम होगी।

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, पाक के हबीब बैंक को किया देश से ऑउट

LIVE TV