धर्म बदल कर जबर निकाह करने की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

( रितिक भारती )

फतेहपुर जिले की रहने वाली एक युवती को अगवा और धर्म परिवर्तन के बाद जबरन निकाह किये जाने का मामला सामने आया है। मामला फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गांव का है। जहां अपरोपी मिर्जा साबिर ने जुकार गांव की रहने वाली 18 वर्ष की मधुबाला को 31 मार्च को दिन दहाड़े अपहरण किया था।

पीड़िता के पिता कि तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश में जुटी थी। लेकिन कुछ समय बाद पीड़िता आरोपी के चुंगल से बचकर घर वापस आ गई और उसने आपबीती अपने पिता को बताई। जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने पहुंचकर धर्म परिवर्तन और निकाह किये जाने की लिखित तहरीर थाने में दी। पुलिस ने आरोपी पर धारा 366, 386, 420, 506व 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

वहीं इस मामले में सीओ जाफरगंज अनिल कुमार ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुभाष सिंह द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया था कि उनकी लड़की को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है। पीड़िता को बाद में बरामद किया गया इसके बाद जानकारी हासिल हुई कि उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास भी किया जा रहा था। साथ ही धमकी भी दी जा रही थी। पुलिस ने  इस संबंध में आरोपी मिर्जा साबिर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।

LIVE TV