यहां समंदर के ‘गुलाम’ हैं भोले बाबा, बिना इसकी इजाजत नहीं देते दर्शन

भगवान शिवभारत सभ्यताओं और संस्कृतियों का देश हैं. यहां की संस्कृति के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. भारत एक धर्म प्रधान देश हैं और यहाँ पर देवी-देवता की पूजा बढ़ चढ़कर की जाती है. हमारे देश में कई मंदिर हैं, जिनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. लेकिन यहां कई ऐसी जगहें भी हैं, जिनके बारे में कम लोग जानते होंगे या कुछ लोग जानते ही न हो. इस लिस्ट में भगवान शिव का मंदिर भी है.

पूरी दुनिया से लोग भारत के मदिरों को देखने के लिए आते हैं. यहाँ कई ऐसे मंदिर हैं, जो रहस्यों से भरे हुए हैं. भारत में करोड़ों देवी- देवता हैं और उनके करोड़ों छोटे-बड़े मंदिर हैं. लेकिन आज ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जो अपनी मर्जी का मालिक है. जब वह दर्शन देना चाहता है तब ही किसी को दिखाई देता है.

यह मंदिर समय-समय पर दिखाई देता है. इस मंदिर का नाम नागेश्वर महादेव मंदिर है. यह गुजरात में स्थित है. यह अरब सागर के ठीक सामने और बड़ोदरा से 40 मील दूर स्थित है. यह समुद्र के बीच में बना हुआ है. इस वजह से जब पानी कम होता है तभी यह दिखता है और जब पानी बढ़ जाता है तो यह मंदिर पानी में डूब जाता है.

इस मंदिर में लोग तब ही आते हैं जब ज्वार कम होता है. इसी दौरान मंदिर का शिवलिंग दिखाई देता है. तब ही इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर के अपनी इच्छानुसार फल पा सकते हैं.

LIVE TV