मोदी लहर को काटने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया नया प्लान, बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी ‘आर्मी’

लोकसभा चुनावों में मजबूतनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के चक्रव्यूह को भेदने के लिए कांग्रेस पार्टी कई अहम बदलावों पर जोर दे रही है, जिससे आने वाले लोकसभा चुनावों में मजबूत दावेदारी पेश कर सकें। खबर है कि कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में बदलाव को लेकर काम करने की प्लानिंग बना रही है। ताकि मीडिया में कांग्रेस पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखा जा सके। इसके लिए ‘स्पोकपर्सन आर्मी’ तैयार की जाएगी।

खबरों के मुताबिक़ कांग्रेस पार्टी जल्द ही देशभर में युवा प्रवक्ताओं की फौज पेश करेगी। राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की तैयारी के साथ पार्टी में ये व्यापक स्तर पर बदलाव किया जा रहा है।

तृणमूल के निलंबित नेता मुकुल रॉय ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

खबरों की माने तो कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के अलावा कांग्रेस पार्टी के कई विभागों में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

अब कांग्रेस अपने मुट्ठी भर प्रवक्ताओं पर निर्भर रहने की बजाय युवा प्रतिभा को आगे लाएगी, जो बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे।

कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के सूत्र की माने तो नए युवा प्रवक्ताओं की फौज तैयार करने का यह मतलब कतई नहीं है कि पार्टी अपने मौजूदा प्रवक्ताओं को दरकिनार कर देगी।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस राज्य कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को इस बाबत सूची भेजना शुरू कर दिया है।

वाशिंगटन में दीनदयाल उपाध्याय फोरम को संबोधित करेंगे शिवराज

बता दें कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट अपने पुराने मंत्र ‘थिंक ग्लोबल, एक्ट लोकल’ की लीक पर ही चलेगी यानी कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता अपने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मीडिया के समक्ष बहस और चर्चा करते नजर आएंगे।

कांग्रेस पार्टी प्रत्येक राज्य से युवा नेताओं को चुनेगी, जो विभिन्न मुद्दों पर न्यूज चैनल, न्यूजपेपर, मैगजीन और रेडियो जैसे मीडिया के मंच पर पार्टी की बात रखेंगे।

(साभार : आज तक)

देखें वीडियो :-

LIVE TV