लॉजिटेक ने हिंदी भाषियों के लिए उतारा हिंदी कीबोर्ड ‘एमके-235’, कीमत होगी 1,995 रुपये

नई दिल्ली| देश की एक बड़ी आबादी हिंदी बोलती है, जो इसी भाषा में लिखती-पढ़ती है। इसे देखते हुए तकनीकी कंपनी लॉजिटेक ने एक विशिष्ट बहुभाषी (वर्तमान में हिंदी) कीबोर्ड ‘एमके-235’ लांच किया है।

लॉजिटेक ने हिंदी भाषियों के लिए उतारा हिंदी कीबोर्ड 'एमके-235', कीमत होगी 1,995 रुपये

लॉजिटेक ने एक बयान में कहा कि ‘एमके-235’ वॉयरलेस कीबोर्ड और माउस का कॉम्बो है, जिसकी कीमत 1,995 रुपये रखी गई है। इसका लक्ष्य देशी भाषाओं में पूर्णकालिक टाइपिंग समाधान मुहैया करना है।

लॉजिटेक ने कहा कि जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, हिन्दी बोलनेवाली आबादी 52 करोड़ है और यह देश में सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषा है। इसे ध्यान में रखकर यह कीबोर्ड ‘एमके-235’ उतारा गया है, जो प्रौद्योगिकी और हिंदीभाषी आबादी के बीच की डिजिटल खाई को भरने का काम करेगा।

भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अनंत कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि दी

साथ ही यह हैशटैग ‘सोचे जैसे लिखो वैसे’ अभियान का हिस्सा भी है, जिसे कंपनी ने लोगों को मातृभाषा में लिखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया है।
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले, बीएसएफ के चार जवान सहित 2 लोग घायल

कंपनी ने कहा कि यह कीबोर्ड उन लोगों को सशक्त बनाने के लिए लांच किया गया है, जो अंग्रेजी के ऊपर हिन्दी को वरीयता देते हैं। ‘एमके-235’ एक पारंपरिक फुल साइज कीबोर्ड है, जिस पर देवनागरी में टाइपिंग की जा सकती है। इसकी बैटरी पर 3 सा

LIVE TV