Live : ढाका पहुंचे पीएम मोदी, शेख हसीना ने किया उनका स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांगलादेश पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री का स्वागत शेख हसीना ने किया। कोरोना और लॉकडाउन के बाद यह प्रधनमंत्री मोदी का पहला विदेश दौरा है। साथ ही 26 मार्च को पड़ोसी देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। सांस्कृतिक के लिहाज से यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दो दिवसीय दौरे से पहले बृहस्पतिवार को उन्होनें कहा कि इस दौरान वह बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही उन्होनें कहा कि कोविड -19 महामारी की शुरुआत के बाद अपनी पहले विदेश दौरे पर पड़ोसी मित्र देश बांग्लादेश जाकर काफी खुशी हो रही है।

पड़ोसी देश का राष्ट्रीय दिवस के साथ ही बांग्लादेश के जनक शेख मूजिबर रहमान की जन्मशती भी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति आबदूल हामिद से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं। माना जा रहा है कि इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ढाका और जलपाईगुड़ी के बीच सीधी ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे सकते हैं। दो देशीन के बीच चलने वाली इस ट्रेन से संबंधित सभी जुड़ी खबरें याहन पढ़ें…

  • प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना, पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी से ढाका तक की सीधे जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दे सकते हैं।
  • दो देशों के बीच चलने वाली बंधन एक्स्प्रेस और मैत्री एक्सप्रेस के बाद ये तीसरी पैसेंजर ट्रेन होगी।
  • ये ट्रेन हफ्ते में दो बार चलेगी और इसमें दस कोच होंगें।
  • सिलीगुड़ी से ढाका तक पहुंचने में इस ट्रेन का सफर नौ घंटे का होगा।
  • 55 साल बाद पिछले साल दोनों देशों ने हल्दीबाड़ी- चील्हाटी मार्ग पर दोबारा परिचालन शुरू किया था।
  • दोनों देशों के बीच मौजूद चार अन्य रेल ट्रैक हैं- पेट्रापोल-बेनापोल, गेडे-दर्शन, सिंघबाद-रोहनपुर और राधिकापुर-बिरोल।

LIVE TV