Live: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ले कर प्रधानमंत्री की दूसरी बड़ी बैठक

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 38,949 ताजा कोविड -19 मामलों की पुष्टि की है, जिससे कुल केस 31,026,829 हो गए है। बढ़ते कोरोना वायरस संकट को लेकर आज (शुक्रवार) फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। पीएम के साथ इस मीटिंग में तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

Lockdown India update PM Modi addresses nation Covid review meeting with  CMs latest news | India News – India TV

मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी राज्य सरकारों ने इस संकट के वक्त में एक-दूसरे से सीखने का प्रयास किया है। हम इस वक्त ऐसे मोड़ पर हैं, जहां तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं।

आपको बता दे आंकड़ों के मुताबिक 542 नए लोगों की मौत के साथ मृत्यु संख्या बढ़कर 412,531 हो गई। केरल में 13,773 नए संक्रमण, महाराष्ट्र में 8,010, उसके बाद तमिलनाडु में 2,405, कर्नाटक में 1,977, आंध्र प्रदेश में 2,526, ​​पश्चिम बंगाल में 891 और दिल्ली में 72 नए संक्रमण हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते के करीब 80 फीसदी केस इन्हीं 6 राज्यों से हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल में बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं, ये सब दूसरी लहर के पहले वाले लक्षण हैं। हमें एक बार फिर टेस्ट, ट्रैक और टीका के रणनीति पर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां वैक्सीनेशन काफी अहम है। टेस्टिंग में सबसे अधिक RT-PCR तकनीक पर ज़ोर देना चाहिए। सभी राज्यों में आईसीयू बेड्स, टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए फंड दिया जा रहा है। केंद्र ने 23 हजार करोड़ का फंड दिया है, इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

बता दे कुल मामलों से सबसे अधिक एक्टिव केस महाराष्ट्र (6,189,257), फिर केरल (3,117,083), कर्नाटक (2,878,564), तमिलनाडु (2,528,806) और आंध्र प्रदेश (1,932,105) हैं। साथ ही असम में भी 1,992 नए मामले और मणिपुर में 796 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

अन्य देशों की बात करे तो 189,693,153 कुल मामलों और लगभग 4,082,510 मौतें दर्ज की गई हैं। 34,883,325 मामलों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है, इसके बाद भारत, ब्राजील, रूस और फ्रांस हैं ।

LIVE TV