LG ने लांच की AC की नई सीरीज, होगी काम में हिट और दाम में फिट

नई दिल्ली। LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2018 की गर्मियों के लिए एसी की नई रेंज की पेशकश की घोषणा की। इस नई रेंज में 59 नए इनवर्टर एसी स्प्लिट मॉडल शामिल हैं, जो 100 फीसदी आईएसईईआर कॉम्प्लाएंट हैं। साथ ही कंपनी ने पहला विंडो इनवर्टर एयर कंडीशनर भी लांच किया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किम की वान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एलजी ने ड्युअल इनवर्टर तकनीक से युक्त एयर कंडीशनर की पेशकश कर एक कदम आगे बढ़ाया है। यह नई रेंज ड्युअल इनवर्टर से सुसज्जित है जोकि पारंपरिक एसी की तुलना में कम बिजली की खपत करेगी। साथ ही यह उपयोगिता एवं फंक्शनैलिटी का सुगम संयोजन भी है।”

LG

उन्होंने कहा, “पिछले साल हमने एसी लाइनअप को रेगुलर से इनवर्टर रेंज में बदला है। आज हम नई खूबियों के साथ ड्यूल इनवर्टर एसी की बेहतरीन रेंज को लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें 100 फीसदी कॉपर के साथ ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन भी शामिल है, जो उत्पाद को टिकाऊ बनाता है। इसमें आर-410 ग्रीन रेफ्रिजरेंट गैस भी डाली जाती है, जो पर्यावरण के अनुकूल होती है।”

कंपनी ने कहा कि एलजी पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने सरकार की ओर से अनिवार्य आईएसईईआर रेटिंग्स (इंडियन सीजनल एनर्जी एफिशियंसी रेशियो) का अनुपालन किया है, जिसे 2018 के जनवरी से जरूरी बना दिया गया है। 2016-17 में समग्र इनवर्टर एसी बाजार की कुल हिस्सेदारी 12 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं, एलजी इनवर्टर एसी बाजार की हिस्सेदारी भी 19 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें :-ASUS ने लांच किया नया गेमिंग लैपटॉप, कीमत और फीचर्स दोनों हैरान करने वाले

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के व्यापार प्रमुख (आरएसी) विजय बाबू ने कहा, “नई रेंज ड्युअल इनवर्टर से लैस है जोकि पारंपरिक एसी की तुलना में बिजली की कम खपत करते हैं। इनवर्टर एसी सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी 53 प्रतिशत है और ग्राहकों में निरंतर जागरुकता पैदा करके हम बड़े ग्राहक आधार का निर्माण करने का लक्ष्य तय करेंगे। 2018 में इनवर्टर एसी का संभावित बाजार आकार 31,00,000 यूनिट है। (इसमें 116 फीसदी का विकास हुआ है।)”

यह भी पढ़ें :-अब स्लो इंटरनेट में भी Facbook मैसेंजर लाइट से बिना रुके कर सकेंगे वीडियो चैट

कंपनी ने बताया कि नई रेंज के एयर कंडीशनर में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे ड्यूल इनवर्टर एसी कहा जाता है। इसमें ड्यूल रोटरी कम्प्रेसर लगा है, जिसमें 2 रोटर्स भी हैं, जिससे यह कमरे को जल्दी ठंडा करता है, बिजली की भारी मात्रा में बचत करता है एसी चलने पर बहुत कम आवाज आती है। यह सालाना रनिंग कॉस्ट में 50 फीसदी की बचत करता है। यह पर्यावरण हितैषी भी है।

LIVE TV