Lenovo प्रीमियम टैबलेट P11 प्रो लॉन्च, स्टायलस पेन को भी सपोर्ट करेगा

लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपना प्रीमियम टैबलेट टैब P11 प्रो लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप मॉडल में डॉल्बी विजन और HDR सपोर्ट दिया है। इसमें इंस्टैंट अनलॉक के लिए इनबिल्ट टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर दिया है। कंपनी इसमें ऑप्शनल कीबोर्ड भी दे रही है। टैबलेट को मेटल डिजाइन दिया गया है। इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 और एपल आईपैड एयर (2020) से होगा।

लॉन्चिंग ऑफर के चलते 30 दिन तक इसे कीबोर्ड कवर के साथ 49,999 रुपए में खरीद पाएंगे। कीबोर्ड की कीमत 10,000 रुपए है।

लेनोवो टैब P11 प्रो के स्पेसिफिकेशन

  • ये टैबलेट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 11.5-इंच WQXGA (2,560×1,600 पिक्सल) OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन और HDR सपोर्ट भी मिलेगा। टैबलेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ गेमिंग के लिए एड्रेनो 618 GPU दिया है। इसमें 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
  • टैबलेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का इन्फ्रारेड (IR) कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा भी दिया है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है।
  • टैबलेट 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट वाला सिम कार्ड स्लॉट दिया है। इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, USB Type-C पोर्ट भी मिलेगा। इसमें 15 घंटे के वीडियो प्लेबैक वाली बैटरी दी है। बैटरी रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। इसमें क्वॉड JBL स्पीकर्स मिलेंगे।
LIVE TV