Lenovo ने भारत में पेश किए 2017 रेंज के इंटेल-पॉवर्ड थिंक PC

नई दिल्ली। चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने अपनी थिंक लाइन-अप के तहत ‘थिंकपैड एक्स1’ लैपटॉप्स की नई रेंज को भारतीय बाजार में लांच किया। लेनोवो का नवीनतम ‘थिंक’ पोर्टफोलियो उन्नत पीसी पर्फामेंस के साथ है, जिसमें नई ‘टी’ ‘एक्स’ और ‘एल’ सीरीज शामिल हैं और ये 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स के साथ आते हैं।

Lenovo ने

लेनोवो इंडिया के निदेशक (कमर्शियल नेम्ड एकाउंट) रोहित मिधा ने एक बयान में कहा, “नए इंटेल प्रोसेसर को हमारे थिंक उत्पाद के गुणों के साथ मिलाकर हमने वर्तमान और भविष्य के मोबाइल कार्यबल को ध्यान में रखते हुए नवीनतम श्रेणी को अच्छी तरह से सुसज्जित किया है।”

‘थिंकपैड एक्स’ सीरीज में ‘थिंकपैड एक्स280’ की कीमत 73,000 रुपये और ‘एक्स380 योगा’ की कीमत 87,000 रुपये रखी गई है।

‘थिंकपैड टी’ सीरीज के तहत ‘थिंकपैड टी480’ की कीमत 69,000 रुपये और ‘टी480’ की 86,000 रुपये और ‘टी580’ की 74,000 रुपये रखी गई है।

‘थिंकपैड एल380 योगा’ लाइन-अप की कीमत 65,000 रुपये से शुरू होती है, ‘एल380’ की 61,000 रुपये से, ‘एल480’ की 54,000 रुपये से और ‘एल580’ की 55,000 रुपये से शुरू होती है।

LIVE TV