लेखपाल ने 11000 नजराने की डिमांड की, फरियादी ने 5500 थमा कर बना ली वीडियो

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही हो लेकिन उनके ही अधिकारी और कर्मचारी आए दिन घूसखोरी में लिप्त दिखाई पड़ रहे हैं। जी हां ऐसा ही मामला अमेठी तहसील में देखने को मिला है। जहां पर ग्राम पूरे हरिवंश ठेंगहा निवासी अनिल कुमार पांडेय द्वारा उसकी जमीन को धारा 80 के अंतर्गत अकृषिक करवाने के लिए हलके के लेखपाल जगदीश प्रसाद मौर्य ने 11000 नजराने की डिमांड की। जिसमें से प्रथम किस्त उस व्यक्ति ने 5500 रुपए की रकम 3 साल पहले ही लेखपाल को दे दिया था।

जहां उसके बावजूद उसका काम नहीं हुआ लगातार लेखपाल उसको दौड़ाते रहे और बाद में कहा कि जब तक पूरा पैसा नहीं दोगे तब तक काम नहीं होगा। क्योंकि पैसा आगे ऊपर के अधिकारियों को भी देना पड़ता है । अंत में पीड़ित व्यक्ति ने तहसील पहुंचकर लेखपाल को 5500 रुपए की बकाया राशि उनके जेब में डाल दी और घूस का पैसा देते हुए उनके द्वारा वीडियो बना लिया गया जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया राजस्व विभाग के कर्मचारी सकते में आ गए। वहीं पर पीड़ित ने पहुंचकर उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमेठी संजीव कुमार मौर्य को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही करने की मांग की । ऐसे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित कर दिया और मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच करवाने लगे।

LIVE TV