Lava Agni 5G हुआ लॉन्च, जानिए खासियत और किन मोबाइल फोन से होगी टक्कर
घरेलू कंपनी लावा की ओर से अपने पहले 5G Smartphone को लॉन्च कर दिया गया है। इसी के साथ यह पहला मौका है जब भारतीय कंपनी ने अपना 5जी स्मार्टफोन पेश किया है। India First 5G Smartphone Lava Agni 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ क्वॉच कैमरा सेटअप भी दिया गया है। लावा अग्नी 5G के साथ 30W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। वहीं 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी दी गई है। लावा के इस पहले 5जी फोन का मुकाबला अभी Realme 8s 5G , Moto G 5G , Samsung Galaxy M32 5G से होने वाला है।
आपको बता दें कि कंपनी ने Lava Agni 5G की कीमत 19,999 रुपए रखी है। इस कीमत में आपको 8GB RAM और 128 जीबी की स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगी। Amazone, Flipkart और रिटेल स्टोर से इसे 18 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। Lava Agni 5G Pre Booking लावा के ई-स्टोर और अमेजन इंडिया से शुरु हो चुकी है। प्री बुकिंग के दौरान आपको 500 रुपए देने होंगे और इसके बाद आपको 2,000 रुपए की छूट मिलेगी।
Lava Agni 5G Specification
फोन में Android 11 दिया गया है। फोन में 6.78 Inch Full HD Display दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90HZ है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। इसे मेमोरी कार्ड की मदद से और भी बढ़ाया जा सकता है।
Lava Agni 5G Camera
फोन में 4 रियर कैमरे हैं। इनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर F/1.79 है जबकि दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। तीसरा लेंस 2 मिगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड, प्रो मोड और एआई जैसे मोड दिए गए हैं।