छोड़ दें हर बात पर हंसना, नुकसान जान मुंह बंद हो जाएगा

हंसनादिल्ली। अक्सर ऐसा सुना और देखा गया है कि जो लोग ज्यादा हंसते है उनका स्वास्थय काफी अच्छा रहता है। साथ ही डॉक्टर भी हमें हंसने की सलाह देते हैं। लेकिन आज हंसी को लेकर जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपके चेहरे की हंसी भी गायब हो सकती है।

दरअसल ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के क्रिसमस संस्करण में रॉबिन फेरनर और जेफरी ऐरनसन ने एक लेख लिखकर हंसने के 15 साइड इफेक्ट्स बताए हैं। इसके लिए उन्होंने 1946 से अब तक के 785 पेपर्स का अध्ययन किया है।

यह भी पढ़ें-सावधान: अलाव की गर्मी आपको कर सकती है ‘ठंडा’

क्लिनिकल फार्माकॉलजिस्ट का कहना है कि जिस हंसी को हम स्वास्थय के लिए सबसे अच्छा मानते है वहीं हंसी हमें नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने हंसी से जुड़ी वो 15 बीमारियां बताई जिससे आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है। तो चलिए जानते हैं उन 15 वजहों के बारे में-

-विश्लेषण की क्षमता घट जाती है

-असामान्य धड़कनें

-मांसपेशियों में खिंचाव

-कार्डिएक रप्चर

-बेहोशी

-हंसते वक्त आपकी सांस नली में खाना या अन्य चीजें फंस सकती हैं

-दमे का दौरा

-फेफड़े नाकाम हो सकते हैं

-एम्फिसिमा (वातस्फीति)

-स्ट्रोक

-हंसते वक्त आप ज्यादा हवा अंदर ले जाते हैं, इससे इन्फेक्शंस की आशंका बढ़ जाती है।

-सिर दर्द

-हंसते वक्त पेशाब निकल सकता है

-हर्निया का उभार

-जबड़ा हिल सकता है

फेनर ने यह भी बताया है कि अगर आप बिना किसी जायज वजह के हंसते हैं तो इसका मतलब है कि आप कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं। इनमें ब्रेन ट्यूमर भी शामिल है।

LIVE TV