आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, जानिए क्या है लास्ट डेट

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम सीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर करदी है। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के चलते समय सीमा मई से बढाकर 30 सितंबर तक की गई थी। सरकार द्वारा जारी इस बयान में इसकी सुचना दी गई है।

आयकर अधिनियम, 1961 के तहत निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों को दाखिल करने में करदाताओं और अन्य हितधारकों द्वारा रिपोर्ट की गई मुश्किलों पर विचार-विमर्श के न=बाद सीबीडीटी ने वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों को जमा करने की नियत तारीखों को और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।

LIVE TV