‘बीजेपी है बंदर घुरकी, तो नीतीश है पल्टू राम’

लालू यादवनई दिल्ली। तेजस्वी यादव और लालू यादव ने सृजन घोटाले को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली। दोनों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर पलटवार किया।

‘सृजन के दुर्जनों का विसर्जन’ रैली में तेजस्वी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने जा रहे हैं कि कोर्ट खुद इस घोटाले की जांच करे और सच्चाई सबके सामने लाए।

अभी तक जो देखा वो ट्रेलर था, अब सामने आया बलात्कारी बाबा का असली कारनामा

वहीं लालू ने रैली में बीजेपी पर तंज कसते हुए बोला कि बंदर घुरकी में नहीं आएंगे। बीजेपी ने नीतीश कुमार को सृजन घोटाले मामले में कार्रवाई का डर दिखाकर आरजेडी से अलग किया।

आगे लालू ने कहा कि सृजन महा घोटाला है। नीतीश को डर था कि तेजस्वी एक दिन सीएम बन जाएंगे। नीतीश तो पलटू राम हैं ही। मैं फांसी पर चढ़ जाऊंगा, लेकिन बीजेपी के सामने नहीं झुकूंगा। बीजेपी गाय और बीफ के नाम पर सांप्रदायिकता फैला रही है।

अभी-अभी : सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नया फरमान, मोदी सरकार समेत आम जनता के उड़े होश

वहीं तेजस्वी का कहना है कि घोटाले में बीजेपी और जदयू के बिहार-झारखंड के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं। नीतीश ने बिहार में महागठबंधन इसलिए तोड़ लिया क्योंकि उन्हें घोटाला करने का नया पार्टनर मिल जाये।

इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश ने अंतरात्मा की दुहाई दे कर लगातार लोगों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2006 से ही ये घोटाला चल रहा था, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। ऐसे में यह कहा जा सकता है तत्कालीन सीएम और डिप्टी सीएम की इस घोटाले में मिलीभगत रही है।

LIVE TV