किंगमेकर का बीजेपी पर हमला, कहा- ‘देश और लोगों के लिए जीएसटी को लो वापस’

किंगमेकरपटना राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रासाद यादव ने रविवार को ‘आम लोगों की बेहतरी के लिए’ नोटबंदी और जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग की। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख ने यहां मीडिया से कहा, “देश और लोगों के लिए नोटबंदी एवं जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को वापस लीजिए।”

केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या से तेज हुआ राजनीतिक गतिरोध, भाजपा ने लगाया सीपीएम पर आरोप

दोनों फैसलों को जन-विरोधी बताते हुए लालू यादव ने कहा कि इसमें कोई लीपापोती नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों ही फैसले जमीनी स्तर पर विफल रहे हैं।

लालू ने कहा, “नोटबंदी और जीएसटी के कारण जनता को बहुत बड़ा धक्का लगा है, लोग निराश और घबराए हुए हैं।”

फारुख के बाद Pok पर सामने आई ऋषि की राय, यूजर्स बोले- कम पिया करो

लालू यादव ने कहा कि वह इन दोनों मुद्दों पर पर एक मत रखने वाले देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे।

उन्होंने कहा, “एकजुट और सशक्त विपक्ष की आवश्यकता है क्योंकि देश में आपातकाल जैसी स्थिति है और केंद्र सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है।”

उन्होंने मोदी सरकार पर रोजगार सृजन और कीमतों पर नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाया।

LIVE TV