लखीमपुर खीरी में जेई से तंग आकर लाइनमैन ने की खुदखुशी, जेई पर लगे ये आरोप

(कोमल)

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) के पलिया विद्युत केन्द्र में तैनात एक लाइनमैन ने जूनियर इंजीनियर (जेई) की प्रताड़ना से तंग आकर हाइडिल कॉलोनी में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

22 साल से विभाग में था
जानकारी के मुताबिक पलिया इलाके के बमनगर क्षेत्र निवासी रामऔतार का 45 वर्षीय पुत्र गोकुल प्रसाद गोला के कुकरा में लाइनमैन के पद पर तैनात था. पिछले 22 साल से वह बिजली विभाग (Electricity Department) में नौकरी कर रहा था. उसे लखनऊ के एक जिला अस्पताल में रेफर किया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण रविवार को उसकी मौत हो गई। 

पत्नी ने क्या कहा
लाइनमैन के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. गोकुल की पत्नी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पति जेई के कारण काफी तनाव में थे और गोकुल ने उसके खिलाफ पलिया पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एएसपी ने क्या बताया
एसएसपी संजीव सुमन ने सोमवार को कहा, “लखनऊ में आत्मदाह करने वाले एक लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई. लाइनमैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सीनियर पर आरोप लगा रहा था।”

LIVE TV