देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार, खबर पढ़कर आप भी सीएम योगी के रवैये पर उठाएंगे सवाल

रिपोर्ट- मोहम्मद काशिफ

श्रावस्ती। श्रावस्ती जनपद में प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में अभी तक किताबें तक मुहैया नहीं कराई गई हैं। जिससे शिक्षण कार्य में काफी दिक्कत का सामना शिक्षकों करना पड़ रहा है।  वो पुरानी किताबों से पढाई करने को विवश है।

स्कूल

पुरानी किताबें भी ऐसी हैं, जिनके दो चार लेसन पहले से ही किताब से फटे हुए हैं। शिक्षकों के मुताबिक, जनपद के सभी विद्यालयों में किताबें नहीं बाटी गई हैं। और ज़िले के बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है क़ि अब तक 27 प्रतिशत किताबे मिली हैं, जो वितरित करा दी गई है।

यह भी पढ़ें:- ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने बताई इसकी वजह

शिक्षा के स्तर को चाक-चौबंद रखने में प्रदेश सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग कहने को तो कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री के पड़ोसी जनपद में ही अभी तक किताबें उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। किसी तरह से पुरानी किताबों से पढाई कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करता कलयुगी पिता, करतूत जानकार उड़े पुलिस के होश

और दूसरी तरफ बिजली की व्यवस्था भी कही पर ठीक नहीं है। प्राइमरी स्कूलो में पंखे तो लगे हैं। लेकिन चलते नहीं है। जिससे आज कल की गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे पढने को मजबूर हैं। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है। इस बात की पुष्टि खुद विद्यालय की अध्यापिका ने कैमरे के सामने बताई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV