मुंबई: कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक एक बार फिर रियलिटी टीवी शो ‘ओएमजी! ये मेरा इंडिया’ के नए सीजन के मेजबान के रूप में वापसी कर रहे हैं। इसमें भारत के विभिन्न कोनों की अनकही कहानियां सुनाई जाएंगी। एक बयान के मुताबिक, शो के चौथे सीजन का प्रसारण गुरुवार से हिस्ट्री टीवी 18 पर होगा।
कृष्णा ने कहा, “‘ओएमजी! ये मेरा इंडिया’ मेरे करियर के सबसे अधिक सफल शोज में से एक है। हर शूट में मैं भारत के बारे में नई चीजें सीखता हूं और इससे मैं पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो जाता हूं। आज भी, कुछ कहानियों के बारे में बात करके मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।”
यह भी पढ़ेंः अर्शी के डांस ने बॉक्स क्रिकेट लीग में मचाया तहलका, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा, “इस महान देश के अनजाने पहलुओं को उनके गौरवशाली रूप में पेश करना सचमुच सम्मान की बात है। इस नए सीजन में कुछ बेहतरीन कंटेट होगा जो निसंदेह दर्शकों को पसंद आएगा।”