उत्तर कोरिया को अमेरिका की ललकार, कोरियन पेनिनसुएला पर उड़ाए बॉम्बर जेट

कोरिया को अमेरिकानई दिल्ली| लगातार परमाणु मिसाइलों का परीक्षण कर इतरा रहे उत्तर कोरिया को अमेरिका ने जबरदस्त झटका दिया है. अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए नया पैंतरा अपनाया है. सोमवार को अमेरिका के चार फाइटर जेट और दो बॉम्बर विमानों ने कोरियन पेनिनसुएला के ऊपर उड़ान भरी है.

कोरिया को अमेरिका ने दिया झटका

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है. इस बयान में कहा गया है कि कोरियन पेनिनसुएला के ऊपर चार F-35B फाइटर जेट और दो B-1B बॉम्बर ने उड़ान भरी. अमेरिका और दक्षिण कोरिया किसी भी धमकी से नहीं डरते.

इराक में हवाई हमलों में आईएस के 300 आतंकवादी ढेर

दक्षिण कोरिया ने रूटीन ट्रेनिंग का हिस्सा बताया है. बयान में कहा गया है कि अमेरिका के फाइटर जेट्स के साथ दक्षिण कोरिया के F-15k फाइटर जेट भी इसका हिस्सा थे. हम आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेंगे.

इराक और रूस के बीच 13 साल बाद बहाल हुई विमान सेवा

बता दें कि उत्तर कोरिया ने 3 सितंबर को अपने छठवें और सबसे शक्तिशाली परमाणु मिसाइल का परिक्षण किया था. जापान के पास हुए इस मिसाइल परिक्षण के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है.

 

LIVE TV