रेप पीड़िता को सलाह देकर फंस गईं किरण खेर, हो रहा जमकर विरोध

किरण खेरचंडीगढ़:  चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद किरण खेर ने एक युवा महिला को अनावश्यक सलाह देकर विवाद पैदा कर दिया है। महिला से इस महीने के शुरू में एक ऑटो रिक्शा चालक व उसके दो साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। खेर ने बुधवार को कहा कि पीड़ित को ज्यादा सर्तक रहना चाहिए था और उस ऑटो रिक्शा में नहीं सवार होना चाहिए था, जिसमें तीन पुरुष पहले ही बैठे हुए थे।

बॉलीवुड अभिनेत्री व लोकसभा सांसद ने गुरुवार को अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कुछ सावधानियों के संदर्भ में था, जिसे उन्हें लगता है कि उस महिला को लेना चाहिए था और इसमें पीड़ित को दोषी ठहराने या शर्मिंदा करने जैसे कोई मंशा नहीं थी।

भाजपा सांसद ने इससे पहले कहा था कि 21 साल की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को ऑटोरिक्शा में बैठने से बचना चाहिए था, जब उसने देखा कि इसमें पहले से ही तीन पुरुष सवार हैं।

किरण ने कहा, “मैं इस लड़की व सभी दूसरी लड़कियों से कहना चाहती हूं कि यदि आप देख रही हैं कि ऑटो में तीन पुरुष बैठे हुए हैं तो उन्हें इसमें नहीं बैठना चाहिए। मैं ऐसा लड़कियों को सुरक्षित रखने के लिए कह रही हूं।”

खेर ने बुधवार को मीडिया से कहा था, “हम सभी को इस तरह की चीजों से सर्तक रहना चाहिए। महिला के साथ जो घटित हुआ है उससे मैं दुखी हूं।”

किरण खेर ने गुरुवार को अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “मैंने सिर्फ यही कहा कि दुनिया एक बुरी जगह है। हम सभी को, खास तौर से हम सभी महिलाओं को सावधानियां बरतनी चाहिए। एक मां के तौर मेरा कहना है कि हमें सावधान रहना चाहिए।”

यह भी पढ़ें : सनी लियोनी को ड्राइवर ने भेजा डर्टी मैसेज, लिखी गंदी बात  

किरण ने कहा, “यदि कांग्रेस इसे एक मुद्दा बनाना चाहती है तो फिर मैं इसमें क्या कह सकती हूं।”

पीड़ित के साथ कथित तौर पर 17 नवंबर को तीन पुरुषों ने शाम को सामूहिक दुष्कर्म किया था। महिला ने चंडीगढ़ से लगे मोहाली शहर में पेइंग गेस्ट आवास में वापस जाने के लिए साझा ऑटो रिक्शा किराए पर लिया था।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आटो रिक्शा चालक इरफान ने पुलिस हिरासत में खुदकुशी करने की कोशिश की थी।

LIVE TV