किम जोंग बने ‘शांतिदूत’, पोप फ्रांसिस को उत्तर कोरिया दौरे के लिए किया आमंत्रित

सियोल उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने पोप फ्रांसिस को प्योंगयांग का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

किम जोंग

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन के आगामी यूरोप दौरे के संबंध में यहां हुए संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस निमंत्रण का खुलासा किया गया। मून के दौरे में 17 और 18 अक्टबूर को वैटिकन की यात्रा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:- वित्तीय संकट से ‘अपाहिज’ हुआ पाकिस्तान, आईएमएफ से लगाई मदद की गुहार

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता किम यूई येओम ने कहा, “चेयरमैन किम (जोंग-उन) ने कहा कि अगर पोप प्योंगयांग का दौरा करते हैं तो वह गर्मजोशी से उनका स्वागत करेंगे।”

मून और किम इस साल तीन बार मिल चुके हैं। दोनों के बीच पिछली बैठक प्योंगयांग में सितंबर माह में हुई थी।

यह भी पढ़ें:- सैन्याभ्यास के दौरान विवादित द्वीपसमूह से दूर रहा रूस : मंत्री

प्रवक्ता ने कहा, “मून जब पोप से मिलेंगे तब प्योंगयांग नेता का संदेश उन तक पहुंचाएंगे।” उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरियाई नेता कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता के लिए वैटिकन का समर्थन मांगेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV